Advertisement
यूपीएससी भर्ती एसएससी भर्ती पीएससी भर्ती व्यापमं भर्ती रेलवे भर्ती इंजीनियर भर्ती शिक्षक आल इंडिया भर्ती
इंटरव्यूह भर्ती 5वीं पास भर्ती 8वीं पास भर्ती 10वीं पास भर्ती 12वीं पास भर्ती ग्रेजुएट पास भर्ती
Advertisement
स्टेनोग्राफर भर्ती सहायक ग्रेड भर्ती डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती ग्रंथपाल भर्ती लेखापाल भर्ती क्लर्क भर्ती वन विभाग भर्ती खाद्य विभाग भर्ती
कलेक्टर ऑफिस भर्ती जिला पंचायत भर्ती कृषि विभाग भर्ती बैंक भर्ती न्यायालय में भर्ती पोस्ट ऑफिस भर्ती स्वास्थ्य विभाग भर्ती
Advertisement
पटवारी भर्ती छात्रावास अधीक्षक भर्ती वनरक्षक भर्ती कांस्टेबल भर्ती नगर सैनिक भर्ती नर्स प्रशिक्षु/अपरेंटिस भर्ती
वाहन चालक भर्ती चपरासी भर्ती सफाईकर्मी भर्ती चौकीदार भर्ती वाटरमैन भर्ती पुलिस भर्ती आर्मी भर्ती
Advertisement
After the completion of the CG Vyapam Hostel Superintendent examination, the actual performance of the candidates in the latest govt job

छात्रावास अधीक्षक की 35756 पदों पर भर्ती

CG Vyapam Hostel Superintendent Recruitment: आदिवासी विकास विभाग छत्‍तीसगढ़ ( Tribal Welfare Department ) के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्‍तीसगढ़ ( Tribal and Scheduled Caste Development Chhattisgarh) द्वारा छात्रावास अधीक्षक ऑनलाईन भर्ती Free Job Alert CG नोटि‍स जारी किया जाता है। CG Hostel Superintendent Apply Form भरने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। CG Hostel Superintendent Recruitment की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें। CG Hostel Superintendent Vacancy पर भर्ती करने की कार्यवाही CG Vyapam Board के द्वारा की जाती है। इसलिए समय-समय पर आप Chhattisgarh Vyavsayik Pariksha Mandal Raipur के वेबसाइट या विभागीय वेबसाइट में जाकर CG Vyapam Hostel Superintendent Recruitment का अवलोकन करें।

 

Advertisement

CG Vyapam Chhattisgarh Hostel Superintendent Recruitment के लिए भर्ती विज्ञापन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्‍तीसगढ़ के द्वारा जारी की जाती है परंतु इस पर भर्ती परीक्षा ( CG Hostel Superintendent Exam ) का आयोजन CG Vyapam द्वारा की जाती है। इस भर्ती परीक्षा के आधार पर सीजी व्‍यापमं मेरिट लिस्‍ट जारी करता है और उसे विभाग को सौंपता है। इसी के आधार पर उम्‍मीदवारों की CG Hostel Superintendent Merit List Cut Off जारी की जाती है और दस्‍तावेज सत्‍यापन तथा कौशल परीक्षा के लिए उम्‍मीदवारों को बुलाया जाता है। जिन उम्‍मीदवारों का प्रदर्शन इन सभी प्रक्रियाओं में उत्‍कृष्‍ट रहता है उनका चयन छत्‍तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक पद के लिए हो जाता है।

 

CG Hostel Superintendent Recruitment Online Form Full Information

 

Advertisement

CG Hostel Superintendent Online Form याने कि CG Hostel Superintendent Recruitment जानकारी पर आयु सीमा, शै‍क्षणिक योग्‍यता, वेतनमान, आवेदन कैसे करें और चयन कैसे होगा आदि की विस्‍तृत जानकारी इस पेज पर उल्‍लेखित है, जिसका अवलोकन आप कर सकते हैं।

Advertisement

 

विभाग का नाम :- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्‍तीसगढ़
रिक्रूटमेंट बोर्ड :- छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर
रिक्‍त पद :- छत्‍तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक
रि‍क्तियों की संख्‍या :- बहुत जल्द अपडेट की जाएगी

 

शै‍क्षणिक योग्‍यता (CG Hostel Superintendent Qualification) :- छत्‍तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक की CG Hostel Superintendent Qualification कम से कम 12वीं पास निर्धारित है और साथ में कम्‍प्‍यूटर में एक वर्षीय डिप्‍लोमा (DCA/PGDCA) होना चाहिए। यदि आपके पास दोनों हैं तो आवेदन करने के लिए पात्र हैं। यदि आवेदक के पास इस CG Vyapam Hostel Superintendent Recruitment पद से संबंधित अनुभव या शैक्षणिक योग्‍यता से संबंधित अनुभव हो तो उसे आवेदन में जरूर दर्शाना चाहिए। इसका लाभ उन्‍हें मेरिट लिस्‍ट बनने पर दिया जा सकता है, जो उनके रैंक को बढ़ाने में मदद करेगा।

Advertisement

 

वेतनमान (CG Hostel Superintendent Pay Scale) :- यदि कोई अभ्‍यर्थी Free Job Alert CG Hostel Superintendent Vacancy पर आवेदन करता है और उसका चयन हो जाता है तो उसे छठवे वेतनमान के अंतर्गत 5200-20200/- या सातवां वेतनमान के अंतर्गत 19500-62000/- रूपये प्रतिमाह का CG Hostel Superintendent Pay Scale प्रदान किया जाता है। जिसमें शुरूआती वेतन 19000/- रूपये रहता है और इसके अतिरिक्‍त अभ्‍यर्थी को इस शुरूआती वेतनमान के साथ महंगाई भत्‍ते एवं अन्‍य भत्‍ते जोड़कर वेतन प्रदान किया जाता है।

Advertisement

 

आयु सीमा ( CG Hostel Superintendent Age Limit ) : छत्‍तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक पद पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक की CG Hostel Superintendent Age Limit कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए परंतु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वर्तमान में छत्‍तीसगढ़ के निवासियों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा में 05 वर्ष की वृद्धि की गयी है। इस‍ तरह से CG Hostel Superintendent Vacancy या CG Vyapam Hostel Superintendent Recruitment पर आवेदन करने की अधिकतम आयु 40 वर्ष हो गयी है। इसके अलावा आयु में विभिन्‍न नियमों के तहत छूट प्रदान की जाती है। आयु सीमा में छूट की विस्‍तृत जानकारी विभागीय नोटिफिकेशन से ली जा सकती है।

 

आवेदन कैसे करें ( Chhattisgarh Hostel Superintendent Online Form Apply ) : सीजी छात्रावास अधीक्षक भर्ती पर ऑनलाईन फार्म केवल छत्‍तीसगढ़ के स्‍थानीय निवासी ही भर सकते हैं। इस सरकारी नौकरी के लिए छत्‍तीसगढ़ के अलावा भारत के अन्‍य राज्‍यों के निवासी आवेदन नहीं कर सकते हैं। Chhattisgarh Hostel Superintendent Online Form Apply करने के लिए अभ्‍यर्थी को Cgvyapam.choice.gov.in वेबसाइट पर जाना होता है और Chhattisgarh Hostel Superintendent Online Form Apply Link पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन में समस्‍त जानकारी भरनी होती है। इसके बाद निर्धारित आकार में स्‍कैन किया हुआ फोटोग्राफ जिसमें हस्‍ताक्षर और अभ्‍यर्थी का नाम होता है अपलोड किया जाता है और जानकारी का अवलोकन कर सबमिट कर दिया जाता है। इसके बाद ऑनलाईन आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होता है। इस शुल्‍क का भुगतान डेबिट कॉर्ड/क्रेडिट कॉर्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा पोर्टल पर उपलब्‍ध साधन से किया जा सकता है।

 

CG Vyapam Hostel Superintendent Recruitment

 

आवेदन शुल्‍क/परीक्षा शुल्‍क ( Chhattisgarh Hostel Superintendent Online Form Fees Information ) : अन्‍य प्रतियोगी एवं भर्ती परीक्षाओं की तरह Free Job Alert CG Hostel Superintendent Vacancy पर आवेदन करने के लिए अभ्‍यर्थी को Chhattisgarh Hostel Superintendent Online Form Fees का भुगतान करना होता है। जो कि भिन्‍न–भिन्‍न जाति वर्ग के लिए अलग-अलग निर्धारित हैं। CG Vyapam Chhattisgarh Hostel Superintendent Online Form भरने पर सामान्‍य वर्ग (General Category) के अभ्‍यर्थियों को 350/- रूपये, अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थियों (OBC) को 250/- रूपये और अजा/अजजा/दिव्‍यांग वर्ग (SC/ST/PwD) के अभ्‍यर्थियों को 200/- रूपये का शुल्‍क भुगतान ऑनलाईन माध्‍यम से करना होता है।

 

सीजी व्यापमं छात्रावास अधीक्षक प्रवेश पत्र ( CG Vyapam Hostel Superintendent Admit Card ) : – छात्रावास अधीक्षक भर्ती के प्रवेश पत्र/ हॉल टिकट आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जारी होगा। प्रवेश पत्र ( CG Vyapam Hostel Superintendent Admit Card ) परीक्षा विभाग में प्रवेश करने के लिए सभी आवेदकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसलिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना चाहिए। CG Vyapam Hostel Superintendent Admit Card लिखित परीक्षा के 10 दिवस पूर्व आधिकारिक पोर्टल www.cgstate.gov.in या रिक्रूटमेंट बोर्ड पोर्टल ( CG Vyapam Hostel Superintendent Recruitment Board ) के आधिकारिक पोर्टल www.cgvyapam.choice.gov.in पर जारी किये जाते हैं। इसलिए छात्रावास अधीक्षक वेकेंसी पर आवेदन करने के बाद समय-समय पर इस पोर्टल का अवलोकन करते रहना चाहिए और Cg rojgar Samachar की जानकारी प्राप्‍त करना चाहिए।

 

सीजी व्यापमं लिखित परीक्षा ( Chhattisgarh Hostel Superintendent Exam ) : छत्‍तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक पद पर परीक्षा के अंतर्गत पात्र अभ्‍यर्थियों के चयन के लिए Chhattisgarh Hostel Superintendent Exam Written Test का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्‍न होते हैं जिन पर कुल 150 अंक निर्धारित होते हैं। इन प्रश्‍नों को हल करने की समयावधि 3 घंटे की होती है। Chhattisgarh Hostel Superintendent Exam में सभी प्रश्‍न वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार के होते हैं। जिसमें आपको प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए कम से कम 4 वैकल्पिक उत्‍तर दिये जाते हैं, जिनमें से आपको सही उत्‍तर के गोले को नीले या कॉले डॉट पेन से गोला करना होता है और सही उत्‍तर पर 1 अंक मिलते हैं।  इस Chhattisgarh Hostel Superintendent Exam में माइनस मार्किंग भी रहता है और प्रतयेक गलत पर उत्‍तर पर ¼ अंक काट लिया जाता है। याने कि यदि 4 प्रश्‍नों का गलत उत्‍तर दिया जाता है तो 1 अंक काटे जाते हैं।

 

लिखित परीक्षा का सिलेबस ( Hostel Superintendent Exam Syllabus ) : छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के एग्‍जाम पैटर्न में कम्‍प्‍यूटर, हिन्दी व्‍याकरण, अंग्रेजी, अंग्रेजी व्‍याकरण, गणित, सामान्‍य ज्ञान एवं सामान्‍य मानसिक योग्‍यता,  सम-सामयिक तथा छत्‍तीसगढ़ की सामान्‍य जानकारी से संबंधित प्रश्‍नों का पेपर होता हैं। Hostel Superintendent Exam Syllabus के अनुसार इसमें प्रश्‍न एवं अंकों का विभाजन निम्‍न प्रकार से होता है –

 

भाग विषय प्रश्‍न अंक
भाग अ कम्‍प्‍यूटर 50 50
भाग ब हिन्‍दी व्‍याकरण 10 10
अंग्रेजी एवं व्‍याकरण 10 10
गणित 20 20
भाग स सामान्‍य ज्ञान 20 20
सम सामयिक, घटनाक्रम, खेलकूद, देश-विदेश 20 20
छत्‍तीसगढ़ की सामान्‍य जानकारी 20 20
योग 150 150

 

सीजी व्यापमं छात्रावास अधीक्षक परिणाम  (CG Vyapam Hostel Superintendent Result ) : – सीजी व्‍यापमं छात्रावास अधीक्षक परीक्षा संपन्‍न होने के बाद परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा किए गए वास्तविक प्रदर्शन आदि परिणाम का निर्वहन परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विभाग द्वारा अपने पोर्टल पर सूचित किया जाता है। CG Hostel Superintendent परीक्षा का परिणाम CG Vyapam के आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाता है।

 

चयन प्रक्रिया (CG Hostel Superintendent Selection List) : छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम ( CG Vyapam Hostel Superintendent Result ) के आधार पर सीजी व्‍यापमं रिजल्‍ट सीट जारी करता है और उसे विभाग को सौंपता है। इसी के आधार पर उम्‍मीदवारों की CG Hostel Superintendent Merit List Cut Off जारी की जाती है और दस्‍तावेज सत्‍यापन तथा कौशल परीक्षा के लिए उम्‍मीदवारों को बुलाया जाता है। जिन उम्‍मीदवारों का प्रदर्शन इन सभी प्रक्रियाओं में उत्‍कृष्‍ट रहता है उनका चयन छत्‍तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक पद पर के लिए हो जाता है। इस तरह से उम्‍मीदवारों का चयन किया जाता है।

आवश्यक दिशा-निर्देश (Important Instruction) : – सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे। अतः आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन में जानकारियों का अच्छे से मिलान कर लें।

Advertisement

You cannot copy content of this page

Advertisement